IBPS PO Prelims Result 2025 Live: कब आएगा रिजल्ट, कहां और कैसे करें चेक

क्या आप भी IBPS PO Prelims Result 2025 का इंतज़ार कर रहे हैं? अगर हाँ, तो देखिये आप अकेले नहीं हैं। लाखों उम्मीदवार ऐसे ही है,जिन्होंने इस साल IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम दिया है, वे सभी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। और इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रिजल्ट कब जारी होगा, कैसे चेक करना है और आधिकारिक वेबसाइट का लिंक क्या है।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग एंड पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही (PO) के प्रीलिम्स एग्जाम के नतीजे घोषित करेगा। जिससे परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। मुख्य परीक्षा अगले महीने अक्टूबर में कराई जाएगी।

IBPS PO Prelims Result 2025 कब जारी होगा?

IBPS हर साल की तरह इस बार भी PO भर्ती परीक्षा का आयोजन कर चुका है। उम्मीद है कि IBPS PO Prelims Result 2025 परीक्षा खत्म होने के 10–15 दिन के अंदर ही Result जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट आने पर आपको इसकी जानकारी आधिकारिक पर मिलेगी।

रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। इसको किसी भी ऑफलाइन तरीके से आप नहीं चेक कर सकते। उम्मीदवार सीधे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

IBPS PO Mains 2025 Exam Pattern:

टेस्ट का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकमीडियमसमयसीमा
रीजनिंग4060इंग्लिश/हिन्दी50 मिनट
जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस/डिजिटल/फाइनेंशियल अवेयरनेस आरबीआई सर्कुलर्स समेत3550इंग्लिश/हिन्दी25 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज3550इंग्लिश40 मिनट
डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन3550इंग्लिश और हिन्दी45 मिनट
कुल145200160
डिस्क्रिप्टिव पेपर (निबंध और कॉप्रिहेंशन)0225इंग्लिश30 मिनट

इसे भी पढ़े: RRB NTPC Answer Key 2025 Undergraduate: Answer की जारी, ऐसे करें अंक की गणना

कैसे चेक करें IBPS PO Prelims Result 2025?

रिजल्ट चेक करना बहुत ही आसान है। आप इन बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के चेक कर सकते है –

  • आपको सबसे पहले IBPS की वेबसाइट पर जाना है वह इस लिंक पर ibps.in पर क्लिक करे।
  • होमपेज पर जा के “IBPS PO Prelims Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना Registration Number / Roll Number और Date of Birth / Password डालना होगा।
  • “Login” पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें ताकि भविष्य में काम आ सके।

IBPS PO Prelims Result 2025 के बाद क्या होगा?

अगर आप प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई कर जाते हैं, तो आपको IBPS PO Mains Exam 2025 के लिए बुलाया जाएगा।

  • प्रीलिम्स सिर्फ क्वालीफाइंग के लिए होता है।
  • मेन्स परीक्षा का स्कोर और इंटरव्यू मिलाकर फाइनल मेरिट बनाई जाती है।

निष्कर्ष

IBPS PO Prelims Result 2025 का इंतजार सभी उम्मीदवारों को है। रिजल्ट आते ही आप इसे आसानी से IBPS की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। इसलिए सलाह यही है कि रिजल्ट जारी होने की खबर पाने के लिए ibps.in पर नजर बनाए रखें और अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स तैयार रखें। ऐसे ही और भी जानकारी के लिए पढ़े KSEAB ने जारी किया SSLC Mid-Term Exam 2025-26 का टाइमटेबल, परीक्षा शुरू होगी 12 सितंबर से

At Rozgar Times, we provide authentic job updates, government schemes, and career guidance with accuracy and professionalism to support your career growth.

Leave a Comment

Exit mobile version