India Post GDS Vacancy 2025: IPPB में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती शुरू, मेरिट से होगा चयन – ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसमे किसी लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं होगी। सभी युवाओं के लिए यह अच्छा टाइम है तैयारी करने के लिए।

इसे भी पढे ! NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment Result: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें mcc.nic.in पर चेक

ग्रामीण डाक सेवक की वैकेंसी

आंध्र प्रदेशआंध्र प्रदेश8
असमअसम12
बिहारबिहार17
छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़9
गुजरातदादरा और नगर हवेली1
गुजरातगुजरात29
हरियाणाहरियाणा11
हिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश4
जम्मू और कश्मीरजम्मू और कश्मीर3
झारखंडझारखंड12
कर्नाटककर्नाटक19
केरलकेरल6
मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश29
महाराष्ट्रगोवा1
महाराष्ट्रमहाराष्ट्र31
उत्तर-पूर्वअरुणाचल प्रदेश9
उत्तर-पूर्वमणिपुर4
उत्तर-पूर्वमेघालय4
उत्तर-पूर्वमिज़ोरम2
उत्तर-पूर्वनागालैंड8
उत्तर-पूर्वत्रिपुरा3
ओडिशाओडिशा11
पंजाबपंजाब15
राजस्थानराजस्थान10
तमिलनाडुतमिलनाडु17
तेलंगानातेलंगाना9
उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश40
उत्तराखंडउत्तराखंड11
पश्चिम बंगालसिक्किम1
पश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल12
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना अनिवार्य है।
  • स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है।
  • कंप्यूटर की बेसिक नालेज रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
    (आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।)

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी वर्ग: ₹100
  • एससी / एसटी / महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन 10th में प्राप्त अंकों के (मेरिट) के आधार पर किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. उम्मीदवार India Post की Official वेबसाइट पर जाएं।
  2. “IPPB GDS Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (अगर लागू हो तो )।
  5. फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन की कॉपी डाउनलोड करके रख ले।

निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप 10th पास हैं और सरकारी नौकरी की खोज में हैं, तो India Post GDS Vacancy 2025 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी, और चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा। समय रहते आवेदन करें और जरूरी दस्तावेज को तैयार रखें। ऐसे और भी जरूरी जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट के Notification को Allow कर ले धन्यवाद!

Gujarat Govt Schools Viksit Bharat Buildathon 2025: 3 Schools Selected at National Level

At Rozgar Times, we provide authentic job updates, government schemes, and career guidance with accuracy and professionalism to support your career growth.

Leave a Comment