अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की AAO भर्ती 2025 परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है, तो आपके लिए यह एक बहुत बड़ी न्यूज़ है। बहुत जल्द ही एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड 2025 निकलने वाला है। यह Admit कार्ड उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में बैठने का सबसे मत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है। बिना Admit कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश एंट्री नहीं होगी, इसलिए जैसे ही यह Link एक्टिव हो, तुरंत उसपे जाकर Admit Card डाउनलोड कर ले। जिससे आप निशिंत होकर पढाई करे।
इसे भी पढ़े: RRB NTPC CBT 2 Exam Date 2025: ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पैटर्न और योग्यता जानें
एडमिट कार्ड कहां मिलेगा?
लाभार्थी LIC की Official वेबसाइट licindia.in पर सबसे पहले जाये और वंहा से एडमिट कार्ड को डाउनलोड करे। इसके लिए कोई अलग से स्टेप नही करना होगा, बस वेबसाइट पर दिए गए Careers/Recruitment सेक्शन पे क्लिक करके कर सकते है।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहला काम licindia.in वेबसाइट पर जाएं।
- Careers/Recruitment टैब पर क्लिक करें।
- “LIC AAO Admit Card 2025” टैब को खोले।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि वंहा पर फिल करे।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जायेगा, जिसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

एडमिट कार्ड पर क्या-क्या होगा?
- उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर दिया होगा
- एग्जाम की तारीख और समय होगा
- परीक्षा केंद्र का पता और पिनकोड होगा
- फोटो और हस्ताक्षर
- महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये होंगे
उम्मीदवारों के लिए खास सुझाव
- एग्जाम से कम से कम 2-3 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जरुर डाउनलोड कर लें।
- साथ में एक वैध आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) को रख ले।
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें जिससे कोई परेशानी न हो आगे।
- एडमिट कार्ड पर लिखे नियमो को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन जरुर करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
LIC AAO Admit Card 2025 यह केवल एक हॉल टिकट नहीं बल्कि आपके सपनों की नौकरी की ओर पहला स्टेप है। अगर आप इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो Admit कार्ड डाउनलोड करना और उसे अच्छे से रखना बहुत मत्वपूर्ण है। अब युवाओ को केवल Official वेबसाइट को देखते रहे ताकि लिंक Active होते ही उसे तुरंत डाउनलोड करके रख ले और अपने भविष्य को स्टेबल करे। ऐसी भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हमारे वेबसाइट के Notification को Allow कर ले। धन्यवाद!
SSC Delhi Police Bharti 2025: हेड कॉन्स्टेबल और ड्राइवर पदों पर आवेदन शुरू