ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) ने हाल ही में खाताधारकों के लिए एक मत्वपूर्ण ऐलान किया है। दीपावली आने से पहले ही EPFO दो जरुरी Updates करने वाला है, जो सभी कर्मचारीयों के लिए लाभकारी और सही सिध्द होगा। खासकर उन सभी लोगों के लिए जो अपने पीएफ (Provident Fund) खाते का इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहे हैं या Future में बेहतर सुविधाओं की आस लगाकर बैठे हैं। ईपीएफओ की नई योजना का इंतजार सबको है।
बढ़ सकती है ईपीएफओ कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन
मिली सूचना के अनुसार Meeting में सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीज के द्वारा न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने पर फैसला करने की उम्मीद है। फिलहाल में ईपीएफओ कर्मचारी को Minimum मासिक पेंशन ₹1000 दी जाती है।
Goverment इसे बढाकर ₹1500 से लेकर ₹2500 तक करने का फैसला कर रही है। बस यही नहीं ईपीएफओ के कर्मचारीयों के लिए बहुत जल्द ही एक नया वर्जन 3.0 पेश किया जाएगा जो बहुत सुविधाजनक होगा।
इसे भी पढ़े: UIDAI LMS Certification Exam जरूरी – Aadhaar Operator और Supervisor बनने के नए नियम
पहली गुड न्यूज़ – बढ़ सकता है PF ब्याज दर
अभी तक EPFO द्वारा हर साल कर्मचारीयों को पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर ही ब्याज मिलता था। लेकिन अबकी बार इस ब्याज दर को बढ़ाने की तैयारी जोरो पे चल रही है। सरकार की आगामी मीटिंग में यह मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया जाएगा और जल्द से जल्द फैसला करने को भी कहा जायेगा। अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो खाताधारकों को उनकी Saving पर और अधिक लाभ मिलेगा जिससे उन्हें डबल ख़ुशी मिलेगी।
दूसरी गुड न्यूज़ – आसान निकासी प्रक्रिया
EPFO लगातार अपनी सेवाओं को डिजिटलीकरण करने की कोशिश कर रहा है। जिसके अनुसार लेन देन को और सरल बनाने की व्यवस्था की जा रही है। Future में खाताधारकों को बिना किसी परेशानी के अपने PF अकाउंट से पैसा निकालने की सुविधा मिलने लगेगी। जिससे पीएफ में जमा राशि का सही समय पर उपयोग करना आसान और सरल हो जायेगा।

अगले महीने होगी महत्वपूर्ण बैठक
आने वाले समय में EPFO की अहम बैठक निर्धारित है। इसमें इन दोनों बड़ी न्यूज़ की सुविधावों पर चर्चा की जाएगी। लगता है कि इस बैठक के बाद कर्मचारी हित में कुछ मत्वपूर्ण फैसले जरुर लिए जाएंगे। हर EPFO खाताधारक को इस Meeting के नतीजों पर Update रखना चाहिए जिससे वे सही समय पर सूचना प्राप्त कर सकें।
EPFO खाताधारकों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है यह अपडेट?
– बढ़ी हुई ब्याज दर से आपकी जमा राशि में अच्छा रिटर्न मिलेगा जो काफी लाभदायक है।
– आसान निकासी प्रक्रिया से समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
– डिजिटल सुविधा से ट्रांजेक्शन ज्यादा सुरक्षित और तेज़ होंगे।
– भविष्य में आर्थिक सुरक्षा और आसान फंड मैनेजमेंट सुनिश्चित होगा जिससे लोगो को फायदा होगा।
कैसे अपडेट रहें?
– EPFO की आधिकारिक Website (https://www.epfindia.gov.in) को समय-समय पर देखा करें।
– Official नोटिफिकेशन और प्रेस रिलीज़ ध्यान से पढ़ें।
– News चैनल और ईपीएफओ से जुड़ी विश्वसनीय Website देखते रहे।
– EPFO से जुड़ी मोबाइल App डाउनलोड करे अपडेट्स सीधे अपने फोन पर पाएं।
अगर आप भी EPFO के खाताधारक हैं तो इस सुनहरे मौके का लाभ जरूर उठाएं। जल्द ही आने वाली इन घोषणाओं से अपना भविष्य सुरक्षित व आसान बनाए। ऐसे आने वाली और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पढ़े: https://rozgartimes.in/
Nice